प्रसंग- वन डे में 500वीं जीत
भारत व आस्ट्रेलिया के मध्य चल रही पांच एक दिवसीय मैचों की शृंखला का दूसरा मैच भारतीय टीम ने जीत कीर्तिमान.बना दिया है। यह जीत इसलिए विशेष है, क्योंकि यह क्रिकेट में भारतीय टीम की 500वीं जीत है। इस एेतिहासिक जीत के साथ एक संयोग यह भी जुड़ा है कि इसमें कप्तान विराट कोहली ने शतक लगाया। इसके अलावा यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत विश्व का दूसरा देश भी बन गया है। खैर, पांच सौ जीत तय करने में भारतीय टीम को 44 साल लग गए। भारतीय टीम ने पहला वन डे 1975 में खेला था। इसके बाद भारत को सौ जीत करने में 18 साल लग गए। इसकी बड़ी वजह उस दौर में क्रिकेट का कम खेला जाना भी है, हालांकि यह वह दौर भी था जब कपिलदेव की अगुवाई में भारतीय टीम विश्व विजेता बनी। भारत में विदेशी टीमें तभी आती थी, तब सर्दी का मौसम होता। उस दौर में किसी ने कल्पना ही नहीं की थी कि कभी क्रिकेट साल भर खेला जाने लगेगा। दिन ही नहीं रात को भी खेला जाएगा, लेकिन समय के साथ यह सब संभव हुआ। उस समय कम खेलने के कारण ही भारत को सौवीं जीत दर्ज करने में 18 साल लग गए। भारत ने सौंवी जीत 1993 में दर्ज की थी। समय बदला तो क्रिकेट का अंदाज भी बदला। सफेद से ड्रेस भी रंगीन हुई तो गेंद भी सफेद हो गई। वन डे के छोटे व फटाफट प्रारूप टी-20 ने तो क्रिकेट में जबरदस्त रोमांच भर दिया। इसके बाद काउंटी की तर्ज पर शुरू किए आईपीएल ने तो क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के भरपूर अवसर दिया है। बहरहाल, भारतीय टीम ने सन 2000 में 200वीं जीत हासिल की तो 2007 में 300वीं। इसके बाद 2012 में भारतीय टीम ने 400वीं जीत दर्ज की और अब 2019 में 500वीं दर्ज की है। इस तरह से पहले के 18 साल में मात्र सौ जीत हिस्से आई तो इसके बाद के 26 साल में भारत के खाते में कुल चार सौ जीत आई । काबिलेगौर है कि इस मैच से पहले टीम इंडिया ने 962 वनडे खेले थे। यह भारत का 963 का मैच था। वनडे में अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही 500 या उससे ज्यादा मैच जीत पाई है। इस मैच से पहले आस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 923 वनडे में से 558 में जीत दर्ज थी, आज हार के बाद यथावत है। भारत के अलावा पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 400 या उससे ज्यादा वनडे जीतने में सफल रही है। पाकिस्तान ने 907 वनडे में से 479 जीते हैं। जीत के मामले में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से एक कदम आगे है लेकिन कुल वन डे खेलने में मामले में वह आस्ट्रेलिया से कहीं आगे है। भारत ने सर्वाधिक 158 वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया है, जिससे भारतीय टीम ने 132 वनडे खेले हैं। इनमें से भारतीय टीम 48 को जीतने में सफल रही है, जबकि 74 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 वनडे बेनतीजा रहे हैं। पाकिस्तान से भारतीय टीम ने 131 वन डे खेले हैं। फिलवक्त इस उपलिब्ध को हासिल करने पर भारतीय टीम व इस यादगार सफर में शामिल सभी क्रिकेट खिलाडि़यों के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसकों को भी बधाई।
भारत व आस्ट्रेलिया के मध्य चल रही पांच एक दिवसीय मैचों की शृंखला का दूसरा मैच भारतीय टीम ने जीत कीर्तिमान.बना दिया है। यह जीत इसलिए विशेष है, क्योंकि यह क्रिकेट में भारतीय टीम की 500वीं जीत है। इस एेतिहासिक जीत के साथ एक संयोग यह भी जुड़ा है कि इसमें कप्तान विराट कोहली ने शतक लगाया। इसके अलावा यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत विश्व का दूसरा देश भी बन गया है। खैर, पांच सौ जीत तय करने में भारतीय टीम को 44 साल लग गए। भारतीय टीम ने पहला वन डे 1975 में खेला था। इसके बाद भारत को सौ जीत करने में 18 साल लग गए। इसकी बड़ी वजह उस दौर में क्रिकेट का कम खेला जाना भी है, हालांकि यह वह दौर भी था जब कपिलदेव की अगुवाई में भारतीय टीम विश्व विजेता बनी। भारत में विदेशी टीमें तभी आती थी, तब सर्दी का मौसम होता। उस दौर में किसी ने कल्पना ही नहीं की थी कि कभी क्रिकेट साल भर खेला जाने लगेगा। दिन ही नहीं रात को भी खेला जाएगा, लेकिन समय के साथ यह सब संभव हुआ। उस समय कम खेलने के कारण ही भारत को सौवीं जीत दर्ज करने में 18 साल लग गए। भारत ने सौंवी जीत 1993 में दर्ज की थी। समय बदला तो क्रिकेट का अंदाज भी बदला। सफेद से ड्रेस भी रंगीन हुई तो गेंद भी सफेद हो गई। वन डे के छोटे व फटाफट प्रारूप टी-20 ने तो क्रिकेट में जबरदस्त रोमांच भर दिया। इसके बाद काउंटी की तर्ज पर शुरू किए आईपीएल ने तो क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के भरपूर अवसर दिया है। बहरहाल, भारतीय टीम ने सन 2000 में 200वीं जीत हासिल की तो 2007 में 300वीं। इसके बाद 2012 में भारतीय टीम ने 400वीं जीत दर्ज की और अब 2019 में 500वीं दर्ज की है। इस तरह से पहले के 18 साल में मात्र सौ जीत हिस्से आई तो इसके बाद के 26 साल में भारत के खाते में कुल चार सौ जीत आई । काबिलेगौर है कि इस मैच से पहले टीम इंडिया ने 962 वनडे खेले थे। यह भारत का 963 का मैच था। वनडे में अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही 500 या उससे ज्यादा मैच जीत पाई है। इस मैच से पहले आस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 923 वनडे में से 558 में जीत दर्ज थी, आज हार के बाद यथावत है। भारत के अलावा पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 400 या उससे ज्यादा वनडे जीतने में सफल रही है। पाकिस्तान ने 907 वनडे में से 479 जीते हैं। जीत के मामले में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से एक कदम आगे है लेकिन कुल वन डे खेलने में मामले में वह आस्ट्रेलिया से कहीं आगे है। भारत ने सर्वाधिक 158 वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया है, जिससे भारतीय टीम ने 132 वनडे खेले हैं। इनमें से भारतीय टीम 48 को जीतने में सफल रही है, जबकि 74 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 वनडे बेनतीजा रहे हैं। पाकिस्तान से भारतीय टीम ने 131 वन डे खेले हैं। फिलवक्त इस उपलिब्ध को हासिल करने पर भारतीय टीम व इस यादगार सफर में शामिल सभी क्रिकेट खिलाडि़यों के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसकों को भी बधाई।
No comments:
Post a Comment