अच्छी खबर
श्रीगंगानगर। कहा जाता है और माना भी जाता है कि देश का भविष्य युवाआें पर निर्भर होता है। अगर युवाओं की सोच सकारात्मक है तो निंसदेह देश प्रगति की राह पर अग्रसर होगा। कुछ इसी तरह की सकारात्मक सोच झुंझुनूं जिले की चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केहरपुरा कलां के युवाओं की है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गांव के आधा दर्जन युवाओं ने एक अनूठी शुरुआत की है। वे न केवल खुद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे बल्कि गांव के जरूरमंद युवाओं को भी निशुल्क पढ़ाएंगे। फिलहाल यह व्यवस्था अध्यापक और पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए है। इन युवाओं ने तैयारी के लिए एक शेड्यूल भी बनाया है जो कि कालांश की तरह है। मतलब कुल तीन घंटे की कक्षा में। इनमें छह पीरियड होंगे, जिसके तहत हिन्दी, भूगोल, इतिहास, कला-संस्कृति, राजनीतिक विज्ञान तथा रिजनिंग का अध्ययन और अध्यापन होगा। एक कालांश साप्ताहिक होगा जो समसामयिक विषयों पर होगा। खास बात यह है कि सात युवकों के इस समूह में सारे ही उच्च शिक्षित है। इनमें चार तो एमए, बीएड व नेट हैं जबकि तीन एमए बीएड हैं। अनूठी कक्षा का यह बैच पांच रोज पूर्व 21 फरवरी से शुरू हो चुका है। युवाओं के इस काम की समूचे गांव में सराहना हो रही है।
ये हैं टीम में
सात युवकों की टीम में श्रीराम पाटिल, जितेन्द्र काला, ईश्वरसिंह शेखावत, सुनील लोहिया, मुकेश झाझडि़या, श्रीकांत लोहिया व मुकेश राठी शामिल हैं।
श्रीगंगानगर। कहा जाता है और माना भी जाता है कि देश का भविष्य युवाआें पर निर्भर होता है। अगर युवाओं की सोच सकारात्मक है तो निंसदेह देश प्रगति की राह पर अग्रसर होगा। कुछ इसी तरह की सकारात्मक सोच झुंझुनूं जिले की चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केहरपुरा कलां के युवाओं की है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गांव के आधा दर्जन युवाओं ने एक अनूठी शुरुआत की है। वे न केवल खुद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे बल्कि गांव के जरूरमंद युवाओं को भी निशुल्क पढ़ाएंगे। फिलहाल यह व्यवस्था अध्यापक और पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए है। इन युवाओं ने तैयारी के लिए एक शेड्यूल भी बनाया है जो कि कालांश की तरह है। मतलब कुल तीन घंटे की कक्षा में। इनमें छह पीरियड होंगे, जिसके तहत हिन्दी, भूगोल, इतिहास, कला-संस्कृति, राजनीतिक विज्ञान तथा रिजनिंग का अध्ययन और अध्यापन होगा। एक कालांश साप्ताहिक होगा जो समसामयिक विषयों पर होगा। खास बात यह है कि सात युवकों के इस समूह में सारे ही उच्च शिक्षित है। इनमें चार तो एमए, बीएड व नेट हैं जबकि तीन एमए बीएड हैं। अनूठी कक्षा का यह बैच पांच रोज पूर्व 21 फरवरी से शुरू हो चुका है। युवाओं के इस काम की समूचे गांव में सराहना हो रही है।
ये हैं टीम में
सात युवकों की टीम में श्रीराम पाटिल, जितेन्द्र काला, ईश्वरसिंह शेखावत, सुनील लोहिया, मुकेश झाझडि़या, श्रीकांत लोहिया व मुकेश राठी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment