श्रीगंगानगर। पहले पुलवामा में आतंकी हमला। इसके बाद हिन्दुमलकोट क्षेत्र में फायरिंग और उसी दिन देर रात अनूपगढ़-रायसिंहनगर क्षेत्र में पाक की तरफ से आसमान में दो तेज धमाकों के साथ विमान की गडग़ड़ाहट सुनाई देना। पड़ोसी मुल्क की इन तीन हरकतों के बावजूद श्रीगंगानगर जिले की सीमा से लगते गांवों में किसी तरह का कोई खौफ नहीं है। पत्रिका टीम ने हिन्दुमलकोट से लेकर घड़साना तक सरहद से सटे छह गांवों में जाकर मौके के हाल जाने। सरहदी गांवों का माहौल, मौके के हालात भी समान दिखाई दिए। ग्रामीणों की भावनाओं को कुरेदा गया तो कमोबेश हर गांव की कहानी एक जैसी मिली। किसान खेतों में पहले की तरह की काम में जुटे हैं, वहीं गांव के युवा शाम को खेलने में मशगूल हो जाते हैं। कहीं कबड्डी खेली जा रही है तो वॉलीबाल। ग्रामीणों में चौपाल में कहीं हुक्के के सुट्टे हैं तो कहीं ताशपत्ती से मनोरंजन किया जा रहा है। लब्बोलुआब यह है कि सरहद क्षेत्र में सब कुछ सामान्य ही है। सब कुछ पहले जैसा ही है। हां भावना लगभग सभी की समान ही है। सभी चाहते हैं पाकिस्तान को इस बार सबक ठीक से सिखाना चाहिए ताकि भविष्य में कभी लड़ाई की सोचे ही नहीं।
१. मिर्जेवाला (हिन्दुमलकोट) क्षेत्र के गांव दौलतपुरा से लाइव
माहौल- जनजीवन सामान्य है। कामकाज पहले की तरह ही चल रहा है। चौपाल से खेत तक सब सामान्य।
मौके के हालात- चौपाल में ग्रामीण ताजा घटनाक्रमों की चर्चा करते मिले। किसान खेतों में व्यस्त दिखाई दिए।
ग्रामीणों की भावना- सेना का साथ पहले भी दिया था। इस बार भी सेना बदला लेगी इसका पूरा भरोसा है।
२. केसरीङ्क्षसहपुर क्षेत्र के गांव ७ एस द्वितीय से लाइव
माहौल- तारबंदी के पार खेती वाले किसान जरूर आशंकित हैं। बाकी सब सामान्य। दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं।
मौके के हालात- पाकिस्तान की धोखे से हरकत करने की बात की चर्चा। डर व भय नहीं, कहते हैं 'अठै कीं कोनी Ó।
ग्रामीणों की भावना- युद्ध हुआ तो गांव खाली नहीं करेंगे। सेना का सहयोग करेंगे, साथ देंगे।
श्रीकरणपुर क्षेत्र के गांव शेखसरपाल से लाइव
माहौल- जनजीवन सामान्य। दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं। ग्रामीणों में किसी तरह का भय या खौफ नहीं।
मौके के हालात- रोजमर्रा के काम करते मिलते ग्रामीण। गांव के युवा वॉलीबाल खेलते हुए मिले।
ग्रामीणों की भावना- जवानों का साथ देना चाहते हैं। पाकिस्तान को फिर से पटकनी देने की हसरत है।
रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव काकूसिंह वाला से लाइव
माहौल- सब सामान्य है। खेत खलिहान से चौपाल तक पड़ोसी मुल्क से बदला लेने के चर्चा है।
मौके के हालात- बिना किसी भय के गांव की चौपाल पर ताशपत्ती खेलने में मशगूल मिले।
ग्रामीणों की भावना-आर पार की लड़ाई चाहते हैं। देश सेवा के लिए हर पल तैयार।
अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 27 ए से लाइव
माहौल- सब कुछ पहले जैसा। किसी तरह का कोई तनाव नहीं। ग्रामीण अपने अपने कामों में व्यस्त।
मौके के हालात- गांव में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता देखकर उत्साहित थे ग्रामीण। हूटिंग भी कर रहे थे।
ग्रामीणों की भावना- इस बार नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाए ताकि दुबारा हिमाकत ही ना करे।
घड़साना क्षेत्र के गांव 8 केएसएम से लाइव
माहौल- सब कुछ सामान्य है। ग्रामीणों के उत्साह में किसी तरह की कोई कोई कमी नहीं। दिनचर्या में बदलाव नहीं।
मौके के हालात- ग्रामीण हीं ताशपत्ती खेलते तो कहीं हथाई करते मिले। युवाओं में खेल में व्यस्त नजर आए।
ग्रामीणों की भावना- कायरना हरकतों को पाकिस्तान को करारा जवाब मिलना चाहिए। सेना का सहयोग करने का तैयार।
-----------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका के 27 फरवरी 19 के अंक में तमाम संस्करणों में प्रकाशित।
१. मिर्जेवाला (हिन्दुमलकोट) क्षेत्र के गांव दौलतपुरा से लाइव
माहौल- जनजीवन सामान्य है। कामकाज पहले की तरह ही चल रहा है। चौपाल से खेत तक सब सामान्य।
मौके के हालात- चौपाल में ग्रामीण ताजा घटनाक्रमों की चर्चा करते मिले। किसान खेतों में व्यस्त दिखाई दिए।
ग्रामीणों की भावना- सेना का साथ पहले भी दिया था। इस बार भी सेना बदला लेगी इसका पूरा भरोसा है।
२. केसरीङ्क्षसहपुर क्षेत्र के गांव ७ एस द्वितीय से लाइव
माहौल- तारबंदी के पार खेती वाले किसान जरूर आशंकित हैं। बाकी सब सामान्य। दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं।
मौके के हालात- पाकिस्तान की धोखे से हरकत करने की बात की चर्चा। डर व भय नहीं, कहते हैं 'अठै कीं कोनी Ó।
ग्रामीणों की भावना- युद्ध हुआ तो गांव खाली नहीं करेंगे। सेना का सहयोग करेंगे, साथ देंगे।
श्रीकरणपुर क्षेत्र के गांव शेखसरपाल से लाइव
माहौल- जनजीवन सामान्य। दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं। ग्रामीणों में किसी तरह का भय या खौफ नहीं।
मौके के हालात- रोजमर्रा के काम करते मिलते ग्रामीण। गांव के युवा वॉलीबाल खेलते हुए मिले।
ग्रामीणों की भावना- जवानों का साथ देना चाहते हैं। पाकिस्तान को फिर से पटकनी देने की हसरत है।
रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव काकूसिंह वाला से लाइव
माहौल- सब सामान्य है। खेत खलिहान से चौपाल तक पड़ोसी मुल्क से बदला लेने के चर्चा है।
मौके के हालात- बिना किसी भय के गांव की चौपाल पर ताशपत्ती खेलने में मशगूल मिले।
ग्रामीणों की भावना-आर पार की लड़ाई चाहते हैं। देश सेवा के लिए हर पल तैयार।
अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 27 ए से लाइव
माहौल- सब कुछ पहले जैसा। किसी तरह का कोई तनाव नहीं। ग्रामीण अपने अपने कामों में व्यस्त।
मौके के हालात- गांव में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता देखकर उत्साहित थे ग्रामीण। हूटिंग भी कर रहे थे।
ग्रामीणों की भावना- इस बार नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाए ताकि दुबारा हिमाकत ही ना करे।
घड़साना क्षेत्र के गांव 8 केएसएम से लाइव
माहौल- सब कुछ सामान्य है। ग्रामीणों के उत्साह में किसी तरह की कोई कोई कमी नहीं। दिनचर्या में बदलाव नहीं।
मौके के हालात- ग्रामीण हीं ताशपत्ती खेलते तो कहीं हथाई करते मिले। युवाओं में खेल में व्यस्त नजर आए।
ग्रामीणों की भावना- कायरना हरकतों को पाकिस्तान को करारा जवाब मिलना चाहिए। सेना का सहयोग करने का तैयार।
-----------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका के 27 फरवरी 19 के अंक में तमाम संस्करणों में प्रकाशित।
No comments:
Post a Comment