Saturday, September 29, 2018

अब तक 21 मुख्यमंत्री लेकिन कार्यकाल चार ने ही पूरा किया


श्रीगंगानगर. राजस्थान विधानसभा के अब तक हुए 14 चुनावों में 21 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ हुई है, लेकिन एक मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पांच साल का कार्यकाल केवल सात बार ही पूरा हुआ है। कांग्रेस के दो मुख्यमंत्रियों ने चार बार और भाजपा के दो मुख्यमंत्रियों ने तीन बार ऐसा किया है। पांच विधानसभाओं में दो बार तीन-तीन तो तीन बार दो-दो मुख्यमंत्री रहे हैं और यह सारे बदलाव कांग्रेस शासन के दौरान ही हुए हैं। कुल 11 लोगों के सिर ही 21 बार सीएम का सेहरा बंधा है।
--
पांच साल में दो या तीन मुख्यमंत्री
टीकाराम पालीवाल, jainarayan व्यास व मोहनलाल सुखाडि़या- 1952-57 ( पहली विधानसभा)
मोहनलाल सुखाडि़या व बरकतुल्ला खान- 1967-72 ( चौथी विधानसभा)
बरकतुल्ला खान व हरिदेव जोशी -1972-77 (पांचवीं विधानसभा)
जगन्नाथ पहाडि़या, शिवचरण माथुर व हीरालाल देवपुरा-1980-85 (सातवीं विधानसभा)
हरिदेव जोशी व शिवचरण माथुर-1985-90 (आठवीं विधानसभा)
कौन कितनी बार राज्य का मुखिया
मोहनलाल सुखाडि़या- चार बार
भैरोंसिंह शेखावत- तीन बार
हरिदेव जोशी- दो बार
शिव चरण माथुर- दो बार
बरकतुल्ला खान दो बार
अशोक गहलोत- दो बार
वसुंधरा राजे सिंधिया दो बार
jainrarayan व्यास- एक बार
टीकाराम पालीवाल एक बार
जगन्नाथ पहाडि़या-एक बार
हीरालाल देवपुरा- एक बार
पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कांग्रेस के सीएम
मोहनलाल सुखाडि़या-1957-62 तथा 1962-67 (दूसरी व तीसरी विधानसभा)
नोट - वे 1952-57 तथा 1967-72 (पहली व चौथी विधानसभा) में भी मुख्यमंत्री बने लेकिन कार्यकाल पूरा नहीं हुआ।
अशोक गहलोत- 1998-2003 तथा 2008-2013 (ग्याहरवीं व तेरहवीं विधानसभा )
पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले भाजपा के सीएम
भैरोंसिंह शेखावत- 1993-98 (दसवीं विधानसभा )
नोट - वे 1977-80 तथा 1990-92 (छठी व नवमीं विधानसभा) में मुख्यमंत्री बने लेकिन कार्यकाल पूरा नहीं हुआ।
वसुंधरा राजे सिंधिया-2003-2008 तथा 2013-2018 (बारहवीं व चौदहवीं विधानसभा )
-------------------------------------------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका के राजस्थान  के तमाम संस्करणों में 28 सितम्बर18 को प्रकाशित ।

No comments:

Post a Comment