Tuesday, November 14, 2017

सोशल मीडिया का रोचक संसार

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, टिवटर व इंस्टाग्राम आदि का संसार न केवल काफी बड़ा है बल्कि विचित्र, अनूठा व रोचक भी है। मैं समझता हूं सोशल मीडिया पर सर्वाधिक आदान-प्रदान चुटकलों का होता है। आज व्हाट्स एप पर दो चुटकले मिले। इन दो चुटकलों का उल्लेख इसलिए कि यह दोनों मारवाड़ी (राजस्थानी) में थे। एक सुबह मिला तो दूसरा शाम को। दोनों को पढ़ता हूं तो हंसी बरबस छूट ही जाती है, लिहाजा दोनों चुटकले फेसबुक पर साझा कर रहा हूं। आप भी लीजिए आनंद...
1.
---------------------------------------------------------------------
एडमिन की सासू जी सुबह एडमिन की आँख सूजेड़ी देख'र ऊंकी घरआळी स्यूं पूछ्यो
" के बात है, जंवाई-राजा री आँख कियां सूजेड़ी है
,तू ठोकी के ?
लुगाई एकदम तारामती ( हरीश्चंद्र की लुगाई) बोली " हाँ, ठोकी !"
सासू = क्यूं ?
घरआळी = सुबह उठतांई आधी नींद म बोल्या " म्हारो चस्मो कठै है, सुमन ?
सासू = तो इमै ठोकण री कांई बात ही ?
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
म्हारो नांव कांई है ?
सासू :- रजनी ....
ओरे !!!
मरज्याणे के दो और चेपणी ही ....
2.
--------------------------------------------------------------
कालिया की सगाई करण नैं घरां दो आदमी आया
एक तो कालिये को सुसरो अर एक बिन्दणी को बडलियो भाई।
नेगचार करके सुसरो कालिये ने एक खोपरो दियो
और खोपरे ने बो कालियो कंजर बीके सामैं ही 2 बटका भर के खाग्यो।
सुसरो कई देर तक तो कालिये कानी देख्यो,
अरै बाद मे थुथकारो घालके बोल्यो
क- " थू थू
जँवाई की जाङ तो गण्डक की सी है "

No comments:

Post a Comment