Tuesday, November 14, 2017

सवाल जवाब


यह सवाल जवाब उनके लिए नहीं हैं जो यह सब पढ़कर खुद को तटस्थ या निष्पक्ष नहीं रख पाते हैं। यह किसी समाज विशेष से संबंधित भी नहीं हैं, इसलिए ख्वामखाह दिमाग भी न लगाएं। हां इससे बेहतर सवाल-जवाब आपके जेहन में हैं तो आपके विचारों का स्वागत है। वैसे सवाल-जवाब से असहमति जताने वालों का भी स्वागत है लेकिन एक सीमा तक। 
-------------------------------------
सवाल : नेता किसे कहते हैं?
जवाब : जो नेतृत्व करे वह नेता होता है।
सवाल- नेता कितने के प्रकार के होते हैं?
जवाब- नेता कई प्रकार के होते हैं। राजनीतिक नेता, सामाजिक नेता, स्वयंभू नेता आदि-आदि
सवाल : समाज का क्या एक ही नेता होता है?
जवाब : एेसे बहुत कम उदाहरण हैं जब किसी समाज का केवल एक ही नेता हो।
सवाल : समाज एक तो फिर नेता कई कैसे होते हैं?
जवाब : विचारधारा समान न होने पर समाज का नेतृत्व अलग-अलग नेता करने लग जाते हैं।
सवाल : यह विचाराधारा क्या होती है? थोड़ा विस्तार से बताओ।
जवाब : किसी के विचारों से सहमत नहीं होना अर्थात मतभेद होना।
सवाल : क्या सामाजिक नेताओं में मनभेद नहीं होता?
जवाब : होता है पर इसको मतभेद का नाम दे दिया जाता है।
सवाल : इतने सारे नेता, इतनी विचाराधारा फिर एकजुटता संभव है?
जवाब : बिलकुल नहीं हो सकती है। विचाराधारा एक होगी तभी एकजुटता संभव है अन्यथा बेमौसम का मेल।
सवाल : चलो यह बताओ राजनीतिक नेता समाज का होता है या सबका...?
जवाब : चुनाव से पहले समाज का, जीतने के बाद सबका।
सवाल : जीतने के बाद उसको भला समाज का करना चाहिए या सबका?
जवाब : जब नेता ही सबका है तो भला भी सबका का करना चाहिए।
सवाल : क्या नेता अपने समाज के जायज/नाजायज नैतिक/ अनैतिक काम के लिए बाध्य होता है?
जवाब : यह नेता की प्रकृति पर निर्भर करता है। राजनीतिक, सामाजिक व स्वयंभू नेताओं के अलग-अलग काम हैं।
सवाल : नेताओं की कार्यशैली किस तरह की होती है।
जवाब : हर प्रकृति का नेता हालात व परस्थितियों के हिसाब से काम करता है लेकिन भावनाओं से सब खेलते हैं। सारे नेाताओं में यही एक समानता होती है। भावनाएं भड़काने, भावनाएं भुनाने और भावनाओं से खेलने में इनका कोई मुकाबला नहीं होता है।

No comments:

Post a Comment