Monday, August 17, 2020

मुआ कोरोना- 34

बस यूं.ही

कल दो खबरों की चर्चा अधूरी रही। हालांकि दोनों खबरें कोई खुशी वाली नहीं है। वैसे भी कोरोनाकाल में खुशी रही कहां है। हर तरफ नैराश्य ज्यादा दिखाई दे रहा है। मेरी तरह सकारात्मक सोचने वाले कम ही है। कुछ दार्शनिकों की तरह भी बातें करने लगे हैं, जीवन का सार बताने लगे हैं। स्वर्ग-नरक की परिभाषा बताने लगे हैं। खैर, पहली खबर उत्तरप्रदेश की है, जहां लॉकडाउन में बीवी मायके में फंसी तो शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया। बात पुलिस तक पहुंची पंचायत भी बैठी तो शौहर दोनों पत्नियों को साथ रखने पर राजी हो गया लेकिन पहली बीवी तैयार नहीं हुई। अब बताइए दूसरा निकाह करने वाले ये शख्स कोरोना से दुखी थे? नहीं कतई नहीं। होते तो कोरोना जैसे विपदा काल के समय जहां सभी को जान बचाने की पड़ी है, वहीं ये जनाब शादी रचा रहे थे। सच में यह हैरत भरी बात भी है और हंसी वाली भी। समझ नहीं आ रहा इसको कौनसी श्रेणी में शामिल किया जाए। बहरहाल, बरेली के यह शख्स अब दोहरे संकट से घिरे हैं। कोरोना से मुकाबला वो भी पहली बीवी से नाराजगी मोल लेकर। दूसरी खबर भी शादी से ही संबंधित हैं। यहां भी शादी खुशी लेकर नहीं बल्कि आफत लेकर आई। मामला मध्यप्रदेश का है। भोपाल के नजदीक मंडीदीप में शादी के तीसरे दिन दुल्हन के कोरोना पॉजिटव निकलने पर हड़कंप मच गया। एेसे में दूल्हे एवं पंडितजी सहित 32 जनों को क्वारेंटाइन होना पड़ा। दरअसल, शादी से छह दिन पहले युवती को बुखार आया था। परिजनों ने बुखार की दवा दिलवाने के साथ सेंपल भी जांच के लिए भिजवाया जो शादी के तीन दिन बाद मिला। दोनों खबरें शादी से जुड़ी हैं। दोनों कोरोना से संबंधित हैं और दोनों का परिणाम भी एक जैसा रहा। बेशक उत्तरप्रदेश व मध्यमप्रदेश की यह दोनों शादियां अच्छी खासी चर्चा में रही लेकिन थोड़ी नजर दौड़ाई तो कोरोना काल के दौरान हुई शादियों में कुछ अनूठा भी हुआ। उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में एक युवक को कोरोना काल में शादी की अनुमति नहीं मिली तो वह अकेला ही साइकिल पर चला गया अपनी दुल्हनिया को लेने। युवक के पास मोटरसाइकिल भी थी लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, इस कारण वह साइकिल पर गया और दुल्हन को साइकिल पर बैठा कर ही ले आया। इसी तरह बिहार के रोहतास जिले में भी इसी तर्ज पर विवाह हुआ। युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर आया और फेरे लेने के बाद दुल्हन को बुलेट पर ही ले गया। राजस्थान के जयपुर के आमेर में हुई शादी में एक पिता ने बेटी को विदा करते समय मास्क एवं सेनिटाइजर भेंट किए। इसी तरह बिहार में तो ऑनलाइन शादी तक हो गई। पटना के फुलवारी शरीफ़ में दुल्हन ने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के दूल्हे के साथ ऑनलाइन शादी की। दोनों की शादी की तारीख़ 24 मार्च तय थी। कोरोना वायरस के कारण सब जगह लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में बारात आ नहीं सकती थी एेसे में ऑनलाइन शादी का ख्याल जेहन में आया। इसके लिए बाहर से मौलवी को घर लेकर आना पड़ा। बस सामने एक स्क्रीन रख दिया गया, उसमें दूल्हा दिख रहा था और इधर दुल्हन बैठी थी। मौलाना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके निकाह करा दिया, जब लॉकडाउन ख़त्म होगा तब दुल्हन, दूल्हे के पास जाएगी। बिहार में ही इसी तरह की एक और शादी की ख़बर है, जो कैमूर जिले में 25 मार्च को हुई। इसमें भी बारात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) से आना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण निकाह की सारी रस्में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही संपन्न हुई। इसी तरह की शादी सिंगापुर में भी हुई, जहां दंपती ने वीडियो कॉल के ज़रिए शादी की, क्योंकि दोनों कुछ दिन समय पहले चीन के वुहान से लौटे थे। पुणे में एक दपंती ने जनता कर्फ्यू की घोषणा होने के कारण शादी निर्धारित दिन से एक दिन पहले कर ली। इधर राजस्थान के उदयपुर शहर में एक चिकित्सक जोड़े ने तो शादी से पहले डयू्टी करना बेहतर समझा जबकि एक कश्मीरी युवक ने शादी बेहद सादगी से की। उसने फिजूलखर्ची से बचे पैसों से जरूरतमंदों को राशन बांट दिया। शादियों की चर्चा के बीच सबसे चौंकाने वाली खबर तो राजस्थान से रही। आखातीज के अबूझ सावे पर इस बार खामोशी छाई रही। माना जा रहा है कि कोरोना के कारण करीब 25 हजार शादियां टल गई। यह सही है कोरोना ने शादियों पर ब्रेक लगाए लेकिन जहां चाह होती है, वहां राह मिल ही जाती है। शादी होते ही काम पर जाने के तो सैकड़ों उदाहरण हैं। आपने भी कहीं न कहीं खबर पढी होगी कि उसके हाथों की मेहंदी तक नहीं सूखी थी लेकिन वह फर्ज की राह पर चल पड़ी। वैसे चुटकुलों से कोरोना काल में हो रही शादियां भी अछूती नहीं है। जैसा कि नियम है कि शादी में पचास से ज्यादा आदमी एकत्रित नहीं हो सकते तो जुमला बना कि शादी में ज्यादा से ज्यादा पचास लोग ही खुश होते हैं। पोस्ट के आखिर में कोरोना काल में प्रेमी से नाराज प्रेमिका की अदावत पर बना यह चुटकुला पढि़ए ताकि आप मुस्कुरा सकें। 'हमारा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखिए......पास से गुजरी तो मास्क हटाकर छींक दिया।'
क्रमशः

No comments:

Post a Comment