Wednesday, August 10, 2011

पर्यावरण प्रेमियो कुछ तो सोचो.....एक पेड़ की व्यथा

मैं एक पेड़ हूं, इमली का। लम्बे समय के रखरखाव एवं देखभाल के बाद मैं बड़ा हुआ। छत्तीसगढ़ भवन में होने के कारण मैं कई घटनाओं का साक्षी रहा हूं। कई नेताओं ने मेरी ठण्डी छांव में बैठ कर सियासत के दावपेंच सुलझाए हैं तो कई कई नौकरशाहों ने मेरी शीतल छांव में सुकून भी पाया है। इतना ही नहीं भरी गर्मी में अचानक बिजली गुल होने पर कइयों ने मेरी छांव में आकर कुछ देर के लिए चैन भी पाया है। खास जगह पर स्थित होने के कारण मैं सभी का चहेता रहा हूं। देखने में मैं आज भी भला चंगा लगता हूं लेकिन अंदर से खोखला हो चुका हूं। यह बात प्रशासन की सर्वे रिपोर्ट में साबित हो चुकी है। अभी पिछले दिनों की ही तो बात है नेहरू चौक पर एक पुराने पेड़ की शाखा अचानक टूट कर गिर गई। इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। पेड़ की शाखा टूटने के कारण तलाशे गए तो पाया गया कि पेड़ बेहद पुराना हो गया था। हादसे के बाद प्रशासन को याद आया कि शहर में तो बहुत सारे पेड़ पुराने हैं। फिर कोई बड़ा हादसा न हो इसके लिए तत्काल सर्वे की कार्रवाई की गई। सर्वे रिपोर्ट में बहुत सारे पेड़ जर्जर पाए गए। ऐसे में इन जर्जर पेड़ों को जनहित में काटने का निर्णय लिया गया। विशेष रूप से लिंक रोड पर मेरे दर्जनों साथी कई झंझावतों को झेलने के बाद अब जीवन के अंतिम पड़ाव में हैं। मेरे कई साथी पेड़ तो दम भी तोड़ चुके हैं लेकिन उनके सूखे तने आज भी खड़े हुए हैं।
प्रशासन इन जर्जर पेड़ों को काटने का निर्णय लेता, उससे पहले ही रातोरात कई तथाकथित पर्यावरण प्रेमी अचानक उठ खडे़ हुए। सभी एक स्वर में मांग करने लगे  कि लिंक रोड के पेड़ न काटे जाएं। मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास भी किया गया। दबाव की रणनीति काम कर गई और प्रशासन ने मामले को आगे बढ़ाना उचित नहीं समझा। तथाकथित पर्यावरण प्रेमी तो चाहते ही यही थे कि किसी न किसी तरह पेड़ काटने का मामला अटक जाए। खैर, मेरे पर्यावरण प्रेमियों के इस निर्णय से मुझे खुशी कम आश्चर्य ज्यादा हुआ। मैं सोचने लगा कि आखिरकार लिंक रोड में ऐसा क्या है, जो हर बार मामला उठने के बाद शांत हो जाता है। मेरे जेहन में बार-बार यही सवाल कौंधता रहा, क्या शहर में और कहीं पेड़ कटते ही नहीं हैं? बिलकुल कटते हैं और बार-बार कटते हैं लेकिन कोई पर्यावरण प्रेमी चिल्ल पौं तक नहीं करता। मुझे लगता है कि लिंक रोड पर मेरे जर्जर साथियों की ससम्मान अंतिम विदाई का विरोध करने वाले केवल दिखावे के ही पर्यावरण प्रेमी हैं। उनके इस पर्यावरण प्रेम के पीछे उनका खुद का स्वार्थ छिपा हुआ है। अगर लिंक रोड से जर्जर पेड़ कट जाएंगे तो यह मार्ग न केवल चौड़ा जाएगा बल्कि इन पेड़ों की ओट में अतिक्रमण करने वाले भी बेनकाब हो जाएंगे। पेड़ों की दुहाई देकर वे अपना अतिक्रमण कायम रखना चाहते हैं। वे लोग पेड़ों को बचाने के लिए बंगलौर, नागपुर की तर्ज पर काम करने की दलील देते हैं। उनको पता है यह सब हकीकत में संभव नहीं होगा और बेजा कब्जा यथावत रह जाएगा।
मेरे तथाकथित पर्यावरण प्रेमियों मैं आपके दोहरे चरित्र से हैरान भी हूं। अगर आपको वास्तव में पर्यावरण की चिंता है तो बताइए आपने अपने जीवन में कितने पौधे लगाए। कितने पौधों की रक्षा की? अरे इन सब को तो जाने दीजिए, आप तो यह बताइए कि कलेक्टोरेट में मेरे एक साथी को कल-परसों ससम्मान अंतिम विदाई दे दी गई क्योंकि प्रशासन के सर्वे में वह जर्जर पाया गया था, लेकिन अफसोस किसी ने चूं तक नहीं की। अब मेरी बारी है, क्योंकि सर्वे में मैं भी जर्जर पाया गया हूं, लिहाजा पहले मेरी शाखाओं को काटा जा रहा है। इसके बाद मुझे भी ससम्मान अंतिम विदाई दे जाएगी। अगर पर्यावरण प्रेमियों के दिल में वाकई पेड़ों के प्रति प्रेम होता तो वे यूं चुप नहीं रहते? लिंक रोड के पेड़ों की प्रति हमदर्दी दिखाने वाले इस मामले में खामोश क्यों रहे? कारण भी मुझे पता हैं, क्योंकि कलेक्टोरेट एवं छत्तीसगढ़ भवन के पेड़ों से किसी का हित नहीं जुड़ा है।
खैर, प्रकृति का नियम है कि जो आया है, उसे एक दिन जाना है। मैंने भी अपने दिन पूरे कर लिए, इसलिए मैं भी हंसते-हंसते हुए आपसे विदा हो रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि मेरे नाम पर राजनीति हो या मेरे विदा होने का विरोध हो। मैं जाते-जाते आप पर्यावरण प्रेमियों से यह करबद्ध निवेदन करता हूं कि हम जर्जर पेड़ों की आड़ में राजनीति न कीजिए। हम बहुत जी लिए अब ससम्मान अंतिम विदाई चाहते हैं। हमारी विदाई में अब रोड़े मत अटकाइए। हम नहीं चाहते हैं कि हमारे सिर पर किसी और हत्या का संगीन आरोप लगे, इसलिए सोचना और जनहित में निर्णय लेना। अगर आपने आज सोचने में देरी की तो आने वाली पीढ़ियां शायद ही आपको माफ करेंगी।

साभार-पत्रिका बिलासपुर के  10 अगस्त 11 के अंक में प्रकाशित