Saturday, March 10, 2018

हुसैनीवाला के कारण चर्चा में आया आसफवाला

भौगोलिक बदलाव के कारण पाक के पास आया फाजिल्का
श्रीगंगानगर. फाजिल्का जिले का आसफवाला गांव भारत-पाक के बीच 1971 में हुए युद्ध मेंं शहीद सैनिकों के याद में बने स्मारक स्थल के लिए ना जाता है। लेकिन एक सवाल यहां आने वालों के मन में जरूर कौंधता है कि शहीद स्मारक आसफवाला में ही क्यों बना? इस सवाल का जवाब आसफवाला स्मारक के संबंध में प्रकाशित एक ब्रॉशर में मिलता है। ब्रॉशर में दी गई जानकारी के अनुसार देश के विभाजन के समय क्रांतिकारी भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव का हुसैनीवाला स्थित समाधि स्थल पाकिस्तान क्षेत्र में रह गया था। भारतवासियों की हुसैनीवाला को भारतीय क्षेत्र में जोडऩे की प्रबल इच्छा बन रही। इसी के दृष्टिगत 20वीं सदी के छठे दशक में भारत-पाक की सरकारों के बीच क्षेत्रीय हस्तांतरण के लिए स्वर्णसिंह-शेख समझौता हुआ। इस समझौते के तहत हुसैनीवाला क्षेत्र तो फिरोजपुर के साथ मिला दिया गया लेकिन इसके बदले में फाजिल्का के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र व सुलेमानकी हैड पाकिस्तान को दे दिए गए। इस भौगोलिक बदलाव के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा फाजिल्का के बिलकुल पास आ गई। इतना ही नहीं फाजिल्का सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र तीन ओर से पाकिस्तान से घिर गए। इसका सैन्य दृष्टिकोण से पाकिस्तान को फायदा हुआ। पाकिस्तान ने 1965 व 1971 के युद्ध के दौरान इस क्षेत्र पर कब्जा करने दुस्साहस किया। लेकिन भारतीय सैनिकों के साहस के आगे उसकी एक नहीं चली। लेकिन इस भीषण युद्ध में काफी सैनिक शहीद हुए। इसी कारण आसफवाला में यह युद्ध स्मारक है। जानकार युद्ध में इतने शहीद होने के पीछे भौगोलिक बदलाव को बड़ा कारण मानते हैं। ब्रॉशर में तो यहां तक कहा गया है कि हुसैनीवाला का स्मारक लेने की एवज में देश को भारी मूल्य चुकाना पड़ा और कालांतर में आसफवाला में एक ओर स्मारक का निर्माण हुआ तो यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पत्रिका डॉट कॉम पर 07 मार्च 18 को प्रकाशित 

No comments:

Post a Comment