Friday, October 19, 2018

यह कैसी बराबरी, सूबे के 14 जिलों में नहीं है कोई महिला विधायक

श्रीगंगानगर जिले से हैं सर्वाधिक महिला विधायक 
श्रीगंगानगर. राजनीति में महिलाओं की बराबरी के अधिकार की बात तो की जाती है लेकिन हकीकत इससे कुछ अलग है। हालात है यह है कि लोकसभा व विधानसभा में महिला के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का मामला अटका पड़ा है।
इसके बावजूद श्रीगंगानगर के मतदाताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में 33 फीसदी आरक्षण से कहीं आगे जिले की छह विधानसभाओं में से तीन पर महिला विधायक चुनकर प्रदेश में एक नजीर पेश की थी। मालूम हो, 14वीं विधानसभा में 28 महिला विधायक चुनी गईं। एक के निधन होने तथा एक के सांसद बनने के कारण संख्या 26 रह गई, लेकिन धौलपुर उपचुनाव में एक महिला के जीत जाने से महिला विधायकों की संख्या 27 है। समूचे प्रदेश की बात करें तो 33 में से 14 जिलों में कोई महिला विधायक ही नहीं है। विधानसभा में झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ विधानसभा से भाजपा की महिला विधायक संतोष अहलावत जीती, लेकिन में बाद में उन्होंने सांसद का चुनाव लड़ा और जीत गई। फिर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के श्रवण कुमार जीत गए। इधर धौलपुर उपचुनाव में भाजपा की शोभारानी कुशवाहा जीती।
इन जिलों से हैं महिला विधायक
प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले से तीन महिला विधायक हैं। इसके अलावा धौलपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा व जोधपुर से दो दो महिला विधायक हैं। सवाईमाधोपुर, राजसमंद, पाली, नागौर, कोटा, करौली, झालावाड़, जालौर, जयपुर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर व बीकानेर जिले से एक एक महिला विधायक है।
कम आयु की शीर्ष चार महिला विधायक
विधायक विधानसभा जन्म वर्ष
कामिनी जिंदल श्रीगंगानगर 1988
सोनादेवी रायसिंनगर 1987
अमृता मेघवाल जालौर 1986
शिमला बावरी अनूपगढ 1981
सर्वाधिक आयु की शीर्ष चार महिला विधायक
विधायक विधानसभा जन्म वर्ष
सूर्यकांता व्यास सूरसागर 1938
गोलमादेवी राजगढ़ 1949
वसुंधरा राजे झालरापाटन 1953
कृष्णेन्द्रकौर नदबई 1954
सर्वाधिक शिक्षित चार महिला विधायक
विधायक विधानसभा शैक्षणिक योग्यता
मंजू बाघमार जायल एम कॉम, एलएलएम, पीएचडी, पीजी डिप्लोमा
अलका सिंह बांदीकुई एमए, एलएलएम, पीएचडी
कामिनी जिंदल श्रीगंगानगर एमफिल
अनिता भदेल अजमेर दक्षिण एमए एमएड
सबसे कम शिक्षित चार महिला विधायक
विधायक विधानसभा शैक्षणिक योग्यता
गोलमादेवी राजगढ़ साक्षर
सूर्यकांता व्यास सूरसागर प्राथमिक
सुशील कंवर मसूदा सैकंडरी
राजकुमारी हिंडौन हायर सैकंडरी
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका के 04 अक्टूबर 18 के अंक में राजस्थान के तमाम संस्करणों में चुनावी पेज 'राजस्थान का रण' पर  प्रकाशित। 

No comments:

Post a Comment