Friday, October 19, 2018

दोनों मंत्रियों की विधानसभा में उपस्थिति रही कम

भादरा व रायसिंहनगर विधायक ने पूछे सर्वाधिक सवाल
श्रीगंगानगर. नई विधानसभा के चुनाव की तैयारियों का दौर जोर पकड़ रहा है। पुराने जनप्रतिनिधि अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और कामों को मतदाताओं के समक्ष रख रहे हैं। हाल में एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोम्सज़्) ने विधायकों का रिपोटज़् कार्ड जारी किया है। इसमें श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के सभी जनप्रतिनिधियों की विधानसभा में उपस्थिति व उनके द्वारा पूछे गए सवालों का विवरण है। सवाल पूछने के मामले में हनुमानगढ़ जिले में भादरा विधायक संजीव बेनीवाल अव्वल रहे जबकि सदन में सर्वाधि उपस्थिति देने के मामले में संगरिया विधायक कृष्ण कड़वा पहले स्थान पर रहे। इसी तरह श्रीगंगानगर जिले में सर्वाधिक सवाल रायसिंहनगर विधायक सोनादेवी ने पूछे जबकि सर्वाधिक उपस्थिति सादुलशहर विधायक गुरजंटसिंह की रही। सुरेन्द्रपाल टीटी सदन में 30 दिन उपस्थित हुए और 53 सवाल पूछे जबकि डॉ. राप्रताप 18 दिन उपस्थित हुए और कोई सवाल नहीं पूछा। काबिलगौर है पांच साल में विधानसभा 139 दिन लगी। सर्वाधिक उपस्थिति 137 दिन की भाजपा के झाबरसिंह खर्रा के नाम रही है जबकि सर्वाधिक सवाल 678 कांग्रेस के रमेश ने पूछे।
विधायकों का रिपोर्ट कार्ड
हनुमानगढ़ जिला
विधायक उपस्थिति सवाल
कृष्ण कड़वा 134 64
डॉ. रामप्रताप 18 00
संजीव बेनीवाल 110 462
अभिषेक मटोरिया 101 232
द्रोपती 128 374
श्रीगंगानगर जिला
कामिनी जिंदल 75 370
सुरेन्द्रपालसिंह टीटी 30 53
गुरजंटसिंह 125 57
शिमला देवी 124 120
सोना देवी 120 452
राजेन्द्र भादू 121 111
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका के श्रीगंगानगर संस्करण में 17 अक्टूबर 18 के अंक में प्रकाशित। 

No comments:

Post a Comment