Friday, October 19, 2018

सबसे ज्यादा और सबसे कम संपत्ति वाले विधायक श्रीगंगानगर में

दोनों ही महिलाएं और दोनों एक ही पार्टी से जीती थीं
श्रीगंगानगर. यह अजीब संयोग है कि मौजूदा विधानसभा सदस्यों में प्रदेश का सर्वाधिक धनवान विधायक श्रीगंगानगर से है और सबसे कम संपत्ति वाला विधायक भी श्रीगंगागर जिले से ही है। संपत्ति के अर्श और फर्श के इस संयोग के साथ एक संयोग यह भी जुड़ा है कि दोनों विधायक महिलाएं हैं और दोनों ही जमींदारा पार्टी से जीती। प्रदेश विधानसभा के मौजूदा 197 विधायकों में संपत्ति के मामले में श्रीगंगानगर विधानसभा से विधायक जमींदारा पार्टी की कामिनी जिंदल पहले स्थान पर हैं। उनकी चल व अचल संपत्ति दो अरब के करीब है जबकि सबसे कम संपत्ति श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर विधानसभा से विधायक सोनादेवी के पास है। संयोग यह है भी कि सोनादेवी भी जमींदारा पार्टी से ही जीती। यह बात अलग है कि हाल में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। चल व अचल संपत्ति के मामले में एक यह भी संयोग जुड़ा है कि प्रदेश में पांच विधायकों के पास अचल संपत्ति नहीं हैं। इनमें भी दो श्रीगंगानगर से हैं। रायसिंहनगर विधायक सोनादेवी व अनूपगढ़ विधायक शिमला देवी के पास अचल संपत्ति नहीं हैं। इसके अलावा सिरोही विधायक ओटाराम, बायतू विधायक कैलाश चौधरी तथा भीलवाड़ा विधायक धीरज गुर्जर के पास भी अचल संपत्ति नहीं है। शिमला देवी के अलावा शेष सभी विधायकों के पास चल-अचल संपत्ति करोड़ों व लाखों में है जबकि उसके पास चल संपत्ति लाख से भी नीचे मतलब हजारों रुपए में है। यह भी प्रदेश का इकलौता उदाहरण है।
विदित रहे कि राजस्थान इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोम्र्स ने राजस्थान विधानसभा सचिवालय से विधायकों के बारे में आरटीआई दाखिल की थी। यह जानकारी वहीं से ली गई है।
श्रीगंगानगर विधानसभा
विधायक नाम पार्टी चल संपत्ति अचल संपत्ति कुल संपत्ति विधानसभा
कामिनी जिंदल जमींदारा पार्टी 27060802 1947200000 1974260802 श्रीगंगानगर
सोना देवी जमींदारा पार्टी 61357 कोई नहीं 61357 रायसिंहनगर
[ सोना देवी ने अब कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है ]
हनुमानगढ़ के सभी विधायक करोड़पति
चल-अचल संपत्ति के मामले में हनुमानगढ़ के पांचों विधायक करोड़पति हैं। सर्वाधिक संपत्ति हनुमानगढ़ विधायक व मंत्री डॉ. रामप्रताप के पास है। जबकि आखिरी नंबर पीलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल का आता है।
किसके पास कितनी संपत्ति
(हनुमानगढ़ जिला)
नाम विधायक चल संपत्ति अचल संपत्ति कुल संपत्ति विधानसभा क्षेत्र
डॉ. रामप्रताप 16267754 248000000 264267754 हनुमानगढ़
कृष्ण कड़वा 6224215 85385000 91609215 संगरिया
अभिषेक मटोरिया 17880356 64460000 82340356 नोहर
संजीव बेनीवाल 1050951 42100000 40665000 भादरा
द्रोपती 2020343 9700000 11720343 पीलीबंगा
किसके पास कितनी संपत्ति
(श्रीगंगानगर जिला)
राजेन्द्र भादू 10634266 17000000 27634266 सूरतगढ़
गुरजंटसिंह 2626906 1547500 18101096 सादुलशहर
सुरेन्द्रपालसिंह टीटी 4246795 1364000 17886795 श्रीकरणपुर
शिमला देवी 917885 ------- 917885 अनूपगढ़
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका के श्रीगंगानगर संस्करण में 17 अक्टूबर 18 के अंक में प्रकाशित।

No comments:

Post a Comment