Wednesday, December 26, 2018

सजग मतदाताओं में हनुमानगढ़ सबसे आगे

अनूपगढ़ का रहा दूसरा स्थान
श्रीगंगानगर. विधानसभा चुनाव में वैसे तो हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के मतदाताओं ने उत्साहपूवज़्क भाग लिया लेकिन डाक मत पत्रों में सजगता बरतने के मामले में हनुमानगढ़ विधानसभा के मतदाता सबसे आगे रहे। डाक मतों में सबसे कम वोट निरस्त हनुमानगढ़ विधानसभा में हुए हैं। इसके बाद अनूपगढ़ में हुए हैं। सवाज़्धिक डाक मत पत्र निरस्त संगरिया विधानसभा में हुए हैं, कमोबेश इतने ही श्रीगंगानगर विधानसभा में हुए हैं। श्रीगंगानगर की छह विधानसभा में कुल 9484 डाक मत प्राप्त हुए इनमें 965 मत निरस्त हो गए। इसी प्रकार हनुमानगढ़ जिले की पांचों विधानसभाओं में 8799 डाक मत पत्र आए, इनमें से 919 निरस्त हो गए। सर्वाधिक डाक मत पत्र श्रीगंगानगर विधानसभा में आए जबकि सबसे कम अनूपगढ़ विधानसभा में आए। विदित रहे कि सरकारी कर्मचारी सेना या अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत लोग आदि डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करते हैं। 
श्रीगंगानगर जिला
विधानसभा कुल निरस्त
डाक मत
मत
अनूपगढ़ 925 74
श्रीगंगानगर 2198 255
श्रीकरणपुर 1688 163
रायसिंहनगर 1483 151
सादुलशहर 1747 217
सूरतगढ़ 1443 116
हनुमानगढ़ जिला
विधानसभा कुल निरस्त
डाक मत
मत
हनुमानगढ़ 1760 30
भादरा 2178 258
संगरिया 1916 249
पीलीबंगा 1530 128
नोहर 1415 154
-------------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ संस्करण में 14 दिसंबर 18 के अंक में प्रकाशित।

No comments:

Post a Comment