Wednesday, December 26, 2018

श्रीगंगानगर व भादरा में चौथी बार भी नहीं जीत पाई कांग्रेस

श्रीगंगानगर. राजस्थान में भले ही कांग्रेस ने सर्वाधिक सीट जीतने में कामयाब हासिल की हो लेकिन श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले की दो सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस लगातार चार बार हार चुकी है। एक सीट पर कांग्रेस ने तीन चुनाव हारने के बाद जीत दर्ज की है। लगातार चार हारने वाली सीटों में एक श्रीगंगानगर विधानसभा सीट है जबकि दूसरी भादरा विधानसभा सीट। श्रीगंगानगर से 1998 में कांग्रेस से राधेश्याम से जीते थे लेकिन इसके बाद पार्टी यहां से जीत दर्ज नहीं कर पाई। हालांकि, राधेश्याम पाला बदलकर 2008 में भाजपा की टिकट से जरूर जीते लेकिन कांग्रेस को यहां जीत का इंतजार है। इसी तरह भादरा से 1998 में कांग्रेस से संजीव बेनीवाल जीते। इसके बाद वहां किसी एक दल का प्रभाव नहीं रहा। हालांकि पाला बदलकर संजीव बेनीवाल 2013 में भाजपा की टिकट से जीते लेकिन कांग्रेस अभी जीत की आस लगाए बैठी है। इधर, नोहर में 2003, 2008 व 2013 के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने वापसी की है। परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई अनूपगढ़ सीट पर अब तक तीन चुनाव हो चुके हैं लेकिन कांगे्रस का यहां अभी तक खाता नहीं खुला। अनूपगढ़, सूरतगढ़, संगरिया, पीलीबंगा में भाजपा लगातार दूसरी बार जीतने में सफल रही है जबकि श्रीकरणपुर, सादुलशहर, रायसिंहनगर, हनुमानगढ़ में जीत के बाद हार का क्रम बना हुआ है।
कांग्रेस कहां से कब से वंचित है
विधानसभा 2003 2008 2013 2015
भादरा निर्दलीय निर्दलीय भाजपा सीपीएम
श्रीगंगानगर भाजपा भाजपा जमींदारा निर्दलीय
अनूपगढ़ ------ सीपीएम भाजपा भाजपा
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका श्रीगंगानगर संस्करण में 13 दिसंबर 18 के अंक में प्रकाशित

No comments:

Post a Comment