Wednesday, December 26, 2018

डाक मत पत्रों में भी हुआ नोटा का इस्तेमाल

श्रीगंगागनगर. नोटा का उपयोग न केवल इवीएम बल्कि डाक मत पत्रों में भी हुआ है। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले की सभी 11 विधानसभाओं में डाक मत पत्रों के जरिए मतदान करने वाले मतदाताओं ने भी नोटा का इस्तेमाल किया है। डाक मतों में सर्वाधिक नोटा का इस्तेमाल श्रीगंगानगर विधानसभा में हुआ है जबकि हनुमानगढ़ विधानसभा दूसरे नंबर पर है। डाक मत पत्रों में नोटा का सबसे कम इस्तेमाल भादरा विधानसभा में हुआ है। श्रीगंगानगर की छह सीटों पर कुल 73 डाक मत पत्रों में नोटा का इस्तेमाल हुआ है जबकि हनुमानगढ़ जिले की पांचों विधानसभाओं में यह आंकड़ा 51 है। 
कहां कितना इस्तेमाल 
विधानसभा कुल नोटा 
पोस्टल पर
मत
अनूपगढ़ 925 13 
सूरतगढ़ 1443 8
रायसिंहनगर 1483 6
श्रीकरणपुर 1688 10
गंगानगर 2198 22
सादुलशहर 1747 14
हनुमानगढ़ 1760 21
संगरिया 1530 13
नोहर 1916 4
भादरा 2178 3
पीलीबंगा 1415 10
-----------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ संस्करण में 14 दिसंबर 18 के अंक में प्रकाशित।

No comments:

Post a Comment