Wednesday, December 26, 2018

चार पूर्व विधायक तो छह मौजूदा विधायक हारे हारने वालों में दो मंत्री भी

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले की चुनावी तस्वीर
श्रीगंगानगर. विधानसभा चुनाव परिणाम से एक रोचक जानकारी निकल कर आई है। इस चुनाव में चार पूर्व विधायक तो छह मौजूदा विधायक चुनाव हार गए। इन छह में दो तो मंत्री भी थे। श्रीगंगानगर विधानसभा से पिछले चुनाव में रेकार्ड मतों से जीत दर्ज करने वाली जमींदारा पार्टी की कामिनी जिंदल की शर्मनाक हार हुई है। उनकी जमानत भी जब्त हो गई। वो छठे स्थान पर रहीं। इसी तरहए रासिंहनगर से जमींदारा पार्टी से जीतकर विधायक बनने वाली सोनादेवी भी इस बार हार गई। सोनादेवी इस बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में थी लेकिन जमानत जब्त करवा बैठीं। वो चौथे स्थान पर रहीं। मौजूदा विधायक व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी भी लगातार चुनाव नहीं जीत पाए। पार्टी ने दुबारा उनमें ही विश्वास जताया लेकिन हार गए। टीटी तीसरे स्थान पर रहे। हनुमानगढ़ जिले में तीन मौजूदा विधायक भी चुनाव हारे हैं। इनमें भादरा से संजीव बेनीवाल, नोहर से अभिषेक मटोरिया तथा हनुमानगढ़ से डॉ. रामप्रताप हैं। रामप्रताप मंत्री भी थे।
ये हैं चार पूर्व विधायक
चुनाव हारने वालों में चार विधायक भी हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे तथा बाद में भाजपा का दामन थामने वाले राधेश्याम
गंगानगर का है। राधेश्याम इस बार निर्दलीय मैदान में थे लेकिन हार गए। राधेश्याम को मात्र 2318 मत मिले। इसी तरह रायसिंनगर से पूर्व विधायक सोहन नायक इस बार निर्दलीय मैदान में थे लेकिन जीत नहीं पाए। हालांकि वो कांग्रेस प्रत्याशी सोनादेवी से ज्यादा वोट लेने
तथा जमानत बचाने में सफल रहे। हारने वाले पूर्व विधायकों में तीसरा नाम माकपा के पवन दुग्गल का है। उनका
मतदान प्रतिशत भी लगातार गिर रहा है। इस बार वह चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह, भादरा विधानसभा से पूर्व विधायक
डॉ. सुरेश चौधरी इस कांग्रेस की टिकट पर मैदान में थे लेकिन हार गए।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका श्रीगंगानगर संस्करण में 13 दिसंबर 18 के अंक में प्रकाशित...

No comments:

Post a Comment