Wednesday, December 26, 2018

कांग्रेस ने दस तो भाजपा ने सात क्षेत्रों में जनाधार बढ़ाया

वोट बैंक बढऩे से भाजपा को नुकसान तो कांग्रेस को फायदा
श्रीगंगानगर. 15वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में दोनों ही दलों ने पिछले चुनाव के मुकाबले अपना जनाधार बढ़ाया। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ की 11 सीटों में से कांग्रेस ने दस तो भाजपा का सात सीटों पर जनाधार बढ़ा है। वोट बैंक बढऩे से भाजपा को जहां चार सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं कांग्रेस को चार सीटों का फायदा हो गया। खास बात यह है कि सूरतगढ़, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, संगरिया, भादरा, पीलीबंगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस हार गई लेकिन गत चुनाव के मुकाबले उसका वोट बैंक बढ़ा है। सूरतगढ़ में वह पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर थी, इस बार वह दूसरे नंबर पर रही। इसी तरह श्रीगंगानगर में भी तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही। भादरा और अनूपगढ़ में भी कांग्रेस ने वोट बैंक बढ़ाने के साथ प्रदशज़्न में भी सुधार किया है। पिछले चुनाव में अनूपगढ़ में कांग्रेस चौथे स्थान पर व भादरा में पांचवें स्थान पर थी। इस बार क्रमश: वह दूसरे व तीसरे स्थान पर रही है। पीलीबंगा और संगरिया में कांग्रेस हार गई लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले वोट बैंक बढ़ाया है। रायसिंहनगर में जरूर कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। यहां पार्टी प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाई और चौथे स्थान पर रही। पिछली बार कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर थी।
पिछले चुनाव के मुकाबले चार सीटों का नुकसान उठाने वाली भाजपा को जहां हार हुई हैं वहां तो कम मत मिले हैं लेकिन सादुलशहर व हनुमानगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों ने पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा मत हासिल किए फिर भी जीत नहीं सके। श्रीगंगानगर और श्रीकरणपुर में भाजपा का प्रदशज़्न कमजोर रहा। श्रीगंगानगर में पाटीज़् पिछले चुनाव जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई और दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई। इसी तरह श्रीकरणपुर में पा़र्टी प्रत्याशी न केवल हारा बल्कि तीसरे स्थान पर खिसक गया। जिन पांच सीटों पर भाजपा जीती है, वहां उसको गत चुनाव के मुकाबले ज्यादा मत मिले हैं।
श्रीगंगानगर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन
विस 2013 2018 अंतर
सादुलशहर 42376 73153 +30777
श्रीकरणपुर 66294 73896 +7602
रायसिंहनगर 44229 31294 -12935
गंगानगर 22915 35818 +12903
सूरतगढ़ 34173 58797 +24624
अनूपगढ 12305 58259 +45954
श्रीगंगानगर जिले में भाजपा का प्रदर्शन
विस 2013 2018 अंतर
सादुलशहर 47184 63087 +15903
श्रीकरणपुर 70147 44099 -26048
रायसिंहनगर 44544 76935 +32391
गंगानगर 40792 29686 -11106
सूरतगढ़ 66766 69032 +2266
अनूपगढ 51145 79383 +28238
हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन
विस 2013 2018 अंतर
हनुमानगढ 57380 111207 +53827
संगरिया 44034 92526 +48492
पीलीबंगा 53647 106136 +52489
नोहर 69686 93851 +24165
भादरा 11680 37574 +25894
हनुमानगढ़ जिले में भाजपा का प्रदर्शन
विस 2013 2018 अंतर
हनुमानगढ़ 87475 95685 +8210
संगरिया 55635 99064 +43429
पीलीबंगा 63845 106414 +42569
नोहर 96637 80124 -16513
भादरा 65040 59051 -5989
----------------------------------------------------------------------------------------------
राजस्थान पत्रिका के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ संस्करण में 14 दिसंबर 18 के अंक में प्रकाशित।

No comments:

Post a Comment